अपना दल एस के नेता के नेतृत्व में पासी समाज के ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

By: Riyazul
Dec 25, 2020
238

मडियाहू : बृहस्पतिवार की सुबह मडियाहू ईदगाह मैदान पर अपना दल एस के नेता ललित कुमार के नेतृत्व में दलित पासी समाज ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की दोपहर पासी समाज अपना दल एस के नेता के नेतृत्व में किया धरना प्रदर्शन आरोप है कि ३ दिन पहले सुजीत सरोज पुत्र गेना लाल सरोज और अनुपम सिंह अनमोल सिंह प्रांजल यादव निवासी मैनपुर के साथ खेल खेल के दौरान मारपीट झगड़ा हो गया था जिसमें सुजीत सरोज पुत्र गेना लाल सरोज मडियाहू कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिया लेकिन कार्यवाही नहीं हुई लोगों का आरोप है कि जब मडियाहू कोतवाली पहुंचे तो वहां उल्टा पीड़ित को ही दंड बैठक लगवा दिए पीड़ित ने कहा कि हम दलित हैं इसलिए हमारे साथ ऐसा कर रहे हैं। और आरोप है कि ३ दिन बाद मुकदमा लिखा गया लेकिन कार्यवाही नही हुई इसी को लेकर हम यह धरना दिए हैं कि मनबढ़ों की गिरफ्तारी की जाए और साथ साथ कानूनी कार्यवाही की जाय।

क्षेत्राधिकारी मडियाहू भी मौके पर पहुंचकर आश्वासन देते हुए धरना को समाप्त करवाया और कहा जल्द गिरप्तारी की जाएगी।ट्वीटर पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया सुशील सरोज के तहरीर के आधार पर अनमोल सिंह,अनुपम सिंह व प्रांजल यादव के खिलाफ ३५५ /२०२० धारा ३२३,५०४, ५०६ भादवी ३(१) एससी एसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विवेचना क्षेत्राधिकारी मडियाहू द्वारा किया जा रहा है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?