वाशी नवरत्न होटल के सामने पार्किंग की समस्या में वृद्धि

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 22, 2020
268


रिपोर्ट : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : वाशी सेक्टर १७ स्थित नवरत्न होटल के सामने दिन प्रति दिन बढ़ रही पार्किंग की समस्या से जहां स्वयं ट्राफिक विभाग जद्दोजहद में लगा हुआ है वहीं यहां वाहनों से आने- जाने वालों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गया है। ज्ञात हो कि नवरत्न होटल के शुरुवात से यह परिसर सालों से मीटिंग पॉइंट के नाम से मशहूर है, साथ ही आस- पास की बिल्डिंगों में दुकान, अस्पताल, शोरुम , होटल्स के अलावा बिल्डर्स, डाॅक्टर, वकील, इत्यादि के क्लीनिक व कार्यालय हैं। दूसरे इलाकों की अपेक्षा इस परिसर में सुबह से शाम तक आने जाने वालों का तांता लगा रहता है। खासकर शाम के वक्त इस परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था बेहाल हो जाती हैं। कभी- कभी तो पार्किंग को लेकर वाहनों चालकों में घंटों झगड़ा होते हुए सरेआम देखा जा सकता है। हाल ही में एक नेता की गाड़ी के नीचे आकर एक भिखारिन की बच्ची भी बुरी तरह घायल हो गई।

हालांकि पुलिस यातायात विभाग द्वारा इस परिसर में पार्किंग निर्देश का उल्लघन करने वाले वाहन चालकों पर रोजाना कार्रवाई करके हजारों रुपए दंड स्वरूप वसूला जाता है परन्तु दोबारा बेतरतीब से वाहन पार्किंग करने वालों की संख्या में वृद्धि होती रहती है। इस बारे में स्थानीय  लोगों व दुकानदारों का कहना हैं कि मनपा तथा यातायात विभाग द्वारा इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे रोजाना के इस झंझट से मुक्ति मिल सके। इस संदर्भ में वाशी यातायात विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक भानुदास खटावकर का कहना हैं कि पार्किंग व नो पार्किंग का दिशा - निर्देश तय करना मनपा का काम है यातायात विभाग सिर्फ पार्किंग के नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई करके उनसे दंड वसूलती है। श्री खटावकर का कहना है कि वाहन चालकों को चेतावनी देने बावजूद नो - पार्किंग में वाहन खड़ा करने से बाज नहींआते। मजबूरन पार्क करने से बांज नही आते मजबूरन हमें उन पर कार्रवाई करनी पड़ती हैं


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?