To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by: सुरेन्द्र सरोज
नवी मुंबई : स्वछता अभियान के तहत कई बार पुरस्कार प्राप्त कर चुकी नवी मुंबई महानगपालिका के अन्तर्गत वाशी के कई परिसरो में महीनों से स्वछता के नाम पर गंदगी का साम्राज्य आज भी बरकरार है। ज्ञात हो कि वाशी सेक्टर १७ के नवरत्न होटल के सामने बना गार्डन इन दिनों गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। इस खस्ताहाल गार्डन की मरम्मत न किए जाने की वजह से इसके आस- पास भिखारियों व फुटपाथ पर छोटा - मोटा व्यवसाय करने वालों ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है। पास ही में कचरा कुंडी होने के बावजूद ये लोग अपना कचरा इसी गार्डन में फेककर चले जाते हैं। आश्चर्य की बात यह कि वाशी का जाना - माना व्यवसायिक क्षेत्र होने की वजह से मनपा के कई अधिकारियों व कर्मचारियों का यहां आना - जाना लगा रहता है परन्तु सभी इस बात को नजरंदाज करके चले जाते हैं।
इसी प्रकार वाशी सेक्टर - २ स्थित मेघदूत - मेघराज व एबॉर्ड होटल के बीच का कम्पाउन्ड भी गंदगी का साम्राज्य व असमाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। इस परिसर में कई सालो से " माय नेस्ट शॉप ऑनर्स असोसिएशन के दुकानदार सफाई कामगारों को पैसा देकर सफाई करवा रहे हैं। इस कम्पौंड में सुबह से देर रात तक लोगों का जमावड़ा बना रहता है। बाहर पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद ज्यादातर युवा लोग हुजूम में अपनी गाड़ी अंदर खड़ी कर देते हैं, जिससे इस पार से उस पार जाने वाले बुजुर्ग व महिलाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। एसोसिएशन के पदाधिकारी सामुल चेरियन का कहना है कि बाहर से गुटों में आने वाले यह लोग यहां घंटों समय बिताकर कचरा फैलाकर चले जाते हैं। बाद में साफ - सफाई हमे करवानी पड़ती है। श्री चेरियन का कहना है कि इस परिसर में स्ट्रीट लाईट भी नहीं होने से यहां सुबह - शाम अंधेरा छाया रहता हैं। उन्होंने बताया कि सुबह शाम इस परिसर से बुजुर्ग महिलाएं सेक्टर १,२, व ३ से मंदिर , गुरुद्वारा तक मॉर्निंग वाक करने आती है ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers