ब्याज का पैसे मांगने पर भतीजे ने कि चाचा की हत्या पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 18, 2020
326

रिपोर्टर - सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई- ब्याज का पैसे मांगने पर भतीजे ने कि चाचा की हत्या की ऐसी घटना सामने आई हैं। उरण में हुई मृत्यु से पुलिस ने हत्या का राज खोला वाशी में रहने वाले सुरेश भॊईर (५३) जो ६ दिसम्बर से लापता थे उनकी खोज करते हुए १०, दिसंबर को उरण में उनकी लाश मिली गले में धार हत्यार के घाव मिले जिससे साबित होता है कि उनकी हत्या की गई है।

इस केस कि छानबीन के लिए गुन्हे शाखा कक्ष २ के वरिष्ठ निरीक्षक गिरिधर गोरे, सहायक निरीक्षक गणेश कराड इस केस की छानबीन कर रहे थे, जहां पता चला कि भोइर के साथ किसी व्यक्ति से अनबन कि बात सामने आई है। छानबीन करते समय अनिल रायपुरे (१९) की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है सूचना के मुताबिक टीम बनाकर आरोपियों को  वाशी गांव में पकड़ा गया कर पूछताछ किया तो उसने दोस्त कुलदीप भौइर के कहने पर ही दोनों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया।

जिसके बाद पुलिस ने कुलदीप को हिरासत लिया कुलदीप, मृत सुरेश भोइर का भतीजा है। उसने अपने चाचा से १०, लाख रुपए ब्याज से लिया था तंगी के कारण पैसे नहीं लौटा सका  रहा था।

इस लिए चाचा को हमेशा के लिए हटाने का मन बना लिया। ६ दिसम्बर को कुलदीप और अनिल ने सुरेश भोइर को उरणं में ले जाकर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद गर्दन में चाकू से वार कर पैसे और कीमती सामान निकाल लिया ताकि लूट की घटना लगे लेकिन पुलिस की कड़ी मेहनत लगन से इनके मंसूबे को नाकाम कर दोनों को हिरासत लिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?