रैन बसेरा ,रेलवे स्टेशन और डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी हॉस्पिटल में चाय नाश्ता का वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 05, 2020
324


BY. खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : मानवता के क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय रहने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट के साथियों द्वारा पूर्व की भांति आज दिनांक 4-5 दिसम्बर 2020 की ठिठुरती रात में ग़ाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के मुसाफिरों के अलावा ग़ाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन स्थित नगरपालिका द्वारा संचालित रैन बसेरा में पनाह लिये मुसाफिरों,मज़दूरों और गरीबों के मध्य निःशुल्क चाय-नाश्ता वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त ओल्ड डॉक्टर मुख़्तार अहमद अंसारी महिला चिकित्सालय के कैम्पस में डॉक्टर,तीमारदारों,एम्बुलेंस ड्राइवरों और कर्मचारियों के मध्य फोरम के साथियों ने चाय-नाश्ता वितरित किया।


रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरा में दो लावारिस बच्चे भी मिले जिसकी देखभाल एक धर्मेंद्र रावत नामक व्यक्ति कर रहा है lउसके अनुरोध पर चाइल्ड केयर के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था से बात की गई तो वह आज उन बच्चों को अपने साथ ले जाएगी।फोरम के वालंटियर्स ने बताया कि मानवता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है और इस तरह मिलने-जुलने से हमें एक दूसरे की तकलीफों और आवश्यकताओं को समझने और उनके निराकरण में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की प्रेरणा देते हैं।

फोरम अपने स्थापना दिवस से ही निरन्तर देशवासियों में आपसी प्रेम,सद्भावना और सौहार्द को सुदृढ़ करते हुए देशवासियों को राष्ट्रसेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करता आ रहा है। इस अवसर पर नजमुस्साकिब अब्बासी,आबिद हुसैन,अब्दुस्ससमद सिद्दीकी, समीर अहमद,मुहम्मद आरिफ़, मुहम्मद ज़ाहिद,शमशाद अहमद आदि उपस्थित थेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?