पांच अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पिकअप सहित चार गोवंश व दो बछड़ों को किया बरामद किया

By: Vivek kumar singh
May 24, 2024
208

सेवराई/गाजीपुर : तहसील क्षेत्र के बिहार बॉर्डर स्थित देवल पुलिया के पास से चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप पर लदे चार गोवंश व दो बछड़ों को बरामद किया है। साथ ही पशु तस्करी के मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्तो को भी गिरफ्तार कर चालान कर दिया। लोकसभा चुनाव को दृष्टि कर सकते हुए पुलिस द्वारा बिहार प्रांत के बॉर्डर इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि देवल चौकी इंचार्ज शिवपूजन बिंद बिहार बॉर्डर के देवल कर्मनाशा पुल के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे इसी दौरान आज एक पिकअप वाहन नहर मार्ग से आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने जब वाहन चालक को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जिस साथी पुलिसकर्मियों के द्वारा दौड़कर पकड़ लिया गया। पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें चार राशि गोवंश व दो बछड़े बरामद हुए। वहीं पुलिस ने पिकअप में सवार चालक सहित कुल पांच लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम प्रमोद साव पुत्र स्व० कारु साव निवासी काली सराय काली पहाड़ी जयनगर थाना लखीसराय बिहार, दीपक साव पुत्र स्व० नन्द किशोर साव निवासी अलीनगर थाना सुर्जगढ़ा बिहार, मुकेश साव पुत्र जागो साव निवासी वलीपुर थाना पिप्परिया, राजकुमार पुत्र विनोद साव निवासी जयनगर काली पहाड़ी वार्ड नं0 33 लखीसराय एवं मुकेश कुमार पुत्र गोकरन लाल निवासी मडाहरि थाना महोली देहात जिला सीतापुर बताया। पुलिस ने पांचो अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवपूजन बिन्द चौकी प्रभारी देवल थाना गहमर गाजीपुर, हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार, कांस्टेबल शिवकुमार पाल, मनोज कुमार, अंकित कुशवाहा आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप से चार गोवंश व 2 बछड़ों को बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए पांच पशु तस्करों के खिलाफ मु०अ०सं० 85/2024 धारा 3/5A/8 गोवध नि० अधि० व 11 पशु कुरता अधि० के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?