सीएससी संचालकों द्वारा आधारकार्ड बनवाने के नाम पर वसूली जाती है मोटी रकम

By: Vivek kumar singh
May 26, 2024
208

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील के स्थानीय बाजार स्थित उप डाकघर में बिगत 2 माह से आधार कार्ड न बनाए जाने से लोगों को काफी परेशानियों एवं मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिए दुर दराज से आने वाले लोगों को  कर्मचारियों के द्वारा सीएल खराब होने का हवाला देकर लौटा दिया जा रहा है। जिससे उनके मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं।

गौरतलब हो कि सतरामगंज बाजार उप डाकघर से करीब दो दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। जहां आधार कार्ड अन्य सेवाओं के लिए सैकड़ो लोग नियमित तौर पर आते हैं। उल्टा घर आए हुए लोगों ने बताया कि डाकघर में बिगड़ 2 माह से आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा है इसलिए हमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में लगने वाले आधार कार्ड न बनने से योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। वही सीएससी संचालकों के द्वारा एक आधार कार्ड बनवाने के नाम पर मोटी रकम भी वसूली जा रही है। जिसे लोगों के जेब पर भी इसका असर पड़ रहा है। आधार कार्ड न बनाए जाने से सेवराई, गोड़सरा, मिश्रवलिया, मनिया, भदौरा गांव, नवली, उतरौली, देवकली, करहिया, बसूका आदि गांवों सहित करीब 2 दर्जन से अधिक गांव के सैकड़ो लोगों को प्रतिदिन उप डाकघर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। लोगों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।इस बाबत उप डाकपाल शैलेश कुमार ने बताया कि मशीन आदि की व्यवस्था सही कर दी गई है लेकिन लखनऊ से एल 2 कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है जिससे आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है समस्या के बाबत उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही इसका निस्तारण होने के उपरांत आधार कार्ड बनाना शुरू कर दिया जाएगा।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?