पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को किया संबोधित

By: Khabre Aaj Bhi
May 26, 2024
29


By रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : आरटीआई मैदान गाजीपुर मे पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया।गाजीपुर लोक सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पारस नाथ राय के समर्थन मे पीएम मोदी की सभा हुई।पीएम ने सभा को संबोधित करते हुये लोगों का सबसे पहले भोजपुरी मे अभिवादन किया।इस दौरान पीएम ने अपने भाषण मे कहाकि गाजीपुर के सामर्थ्य की ताकत देश की सीमायें जानती है।गाजीपुर के वीर शहीद देश का गौरव है।गाजीपुर के पराक्रम से पूरा देश परिचित है।पीएम ने कहाकि कांग्रेस सरकार ने गाजीपुर को गरीबी के हाल मे छोड़ दिया था।कांग्रेस ने पटेल आयोग की रिपोर्ट को धूल फांकने के लिये छोड़ दिया था।पीएम ने कहाकि इण्डिया गठबंधन को आपकी परेशानी की कोई चिंता नही है।पीएम ने कहाकि काम लटकाने और हक मारने मे कांग्रेस को महारत हासिल है।पीएम मोदी ने कहाकि कांग्रेस ने सैनिको को वन रैंक वन पेंशन नही दिया।कांग्रेस ने सेना के साथ गद्दारी की थी।कांग्रेस मे सैनिको के साथ धोखा और बेईमानी की।पीएम मोदी ने कहाकि हमने जो काम किये,उससे गरीबो के दिन बदले।उन्होने कहाकि आपके वोटों ने मोदी को मजबूत बनाया।जबकि हमारी नीतियों ने आपको मजबूत बना दिया।पीएम ने कहाकि मैं गरीबी मे जिया हूं,इसलिये गरीबों की परेशानी जानता हूं।पीएम ने कहाकि गरीब को बीमारी मे इलाज की जिम्मेदारी मोदी की है।मैने तय किया है की 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग के इलाज की जिम्मेदारी मेरी है।पीएम ने लोगो को संबोधित करते हुये कहाकि सपा की सरकार मे हर महीने दंगे  होते थे।विरोधियों को गोली से भून दिया जाता था।सपा कांग्रेस वोट के लिये कुछ भी कर सकते है।पीएम ने कहाकि सपा माफिया के आगे नतमस्तक है।पीएम ने कहाकि इण्डिया गठबंधन एससी,ओबीसी का आरक्षण खत्म करना चाहती है।कांग्रेस जम्मू काश्मीर मे फिर से 370 लागू करना चाहती है।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?