तहसील बना फर्जी वकीलों व दलालों का अड्डा

By: Vivek kumar singh
May 24, 2024
180

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील में इन दिनों फर्जी वकीलों व दलालों का अड्डा बन गया है जो आए दिन विभिन्न कामों से आए फरियादियों को झांसा देकर रुपए ऐंठ ले रहे हैं। एक पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। इसके बाद पूरे सेवराई तहसील में फर्जी वकीलों दलालों के बीच हड़कम्प की स्थिति बन गई है।

पीड़ित अभिजीत राम के अनुसार सेवराई के दीवानी न्यायालय में फर्जी वकील ने जमीन रजिस्ट्री करवाने के नाम पर 60 हजार रुपये ऐंठ लिए। इस मामले में पीड़ित ने डीएम आर्यका अखौरी से लिखित शिकायत की है। डीएम के आदेश पर एसडीएम संजय यादव ने सेवराई बार एसोसिएशन को पत्र जारी कर अध्यक्ष एवं मंत्री से रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अधिवक्ताओं की सूची मांगी है।

पीड़ित अभिजीत राम ने डीएम आर्यका अखौरी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि पिता के निधन के बाद जमीन की वरासत कराने के लिए सेवराई तहसील गया था। मुख्य गेट के पास अधिवक्ताओं की कतार में बैठे महेंद्र पांडेय ने खुद को वकील बताते हुए रजिस्ट्री कराने के नाम पर झांसा देकर 60 हजार रुपये ले लिया और काम भी नहीं कराया। बाद में पता चला कि वह वकील नहीं है। फर्जी वकील बनकर हर रोज वह वहां आने वाले फरियादियों को ठगने का काम करता है। 

प्रकरण संज्ञान में आते ही सेवराई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि सेवराई बार एसोसिएशन संघ में उपरोक्त नाम का कोई अधिवक्ता का रजिस्ट्रेशन नहीं है। तहसील परिसर में बैठे ऐसे लोगों से बार एसोसिएशन का कोई वास्ता नहीं है। बार एसोसिएशन की ओर से एक कमेटी गठित कर तहसील परिसर में बैठ रहे फर्जी अधिवक्ता, मुंशी आदि की जांच कराई जाएगी।

इस बाबत उपजिलाधिकारी सेवराई संजय यादव ने बताया कि सेवराई तहसील के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मंत्री से अधिवक्ताओं की सूची मांगी गई है। प्रकरण के संबंध में स्पष्टीकरण मिलते ही इसकी पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दिया जाएगी। बहुत जल्द ही ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?