लोकसभा ग़ाज़ीपुर में india गठबंधन की जीत इतिहास बनाएगा ...अहमद शमशाद

By: Vivek kumar singh
May 25, 2024
253

सेवराई : ग़ाज़ीपुर लोकसभा India गठबंधन के सयुक्त प्रत्याशी अफ़ज़ल अंसारी को इस बार विधानसभा क्षेत्र जमानिया इतिहासिक वोट देकर लोकसभा ग़ाज़ीपुर में अपना नाम दर्ज करेगा यह जानकारी देते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव अहमद शमशाद ने कहा कि गाँव गाँव परिवर्तन का मूड बना चुका है 36 बिरादरी के लोग बदलाव लाना चाहते हैं अपने बच्चों के बेहतर भविष्य को  चिंतित हैं 10 वर्ष की सरकार ने रोजी रोजगार से कोई नाता नही रखा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजना सिर्फ लॉलीपॉप साबित हुआ

शिक्षा स्वास्थ सहित महत्वपूर्ण विषयों पर मोदी सरकार विफल रहा है देश भर के यूआओ को अग्निबिर जैसी योजना देकर ठगने का काम किया भारत का युवा दोयम दर्जा का बहादुर नही माँ भारती की रक्षा के लिए देश का नौजवान प्राण न्यौछावर करता रहा है।कांग्रेस पार्टी ने सभी वर्गों समाज का ध्यान रखते हुये क्रन्तिकारी घोषणा पत्र जारी किया है जिसको लेकर भाजपा के लोग घबराहट में है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कहते हैं सरकार बनते ही परिवार की एक महिला को साल का एक लाख ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त यूआओ को साल का एक लाख स्वास्थ के लिये 25 लाख मनरेगा मजदूर को 400 रुपया जाती जनगणना और किसानों का कर्ज माफ MSP भी ऐसे बहोत कुछ बस इसी बात पर मौजूदा सरकार घबराहट में है। अहमद शमशाद ने बताया कि क्षेत्र के धनाड़ी, खजूरी, सुरहा, अमौरा, अरंगी, उसिया,सहित विभिन्न गाँव का दौरा कर india गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की।साथ मे जावेद अहमद खान जैनुल यूसुफ खान कराटा बब्बन राम खुर्शीद नेहाल आदि मौजूद रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?