खबरे आज भी न्यूज़ का असर उपजिलाधिकारी के झोपड़पट्टी में लगे टावर पर ३ माह मे हुई करवाई

By: rajaram
Dec 03, 2020
522


मुम्बई : मानखुर्द के मंडला के इंद्रा नगर में  २३ सितम्बर २०२० को अवैध तरीके से लगाये गये मोबाईल टावर को जनता विरोध के बाद भी कुछ अस्थानिके गुंडे की मदद से मोबाईल टावर बैठाया जा रहा था । जनता का विरोध की खबर खबरे आज भी समाचार में प्रकाशित की गई थी ।


जिनके बाद ३ माह मे प्रशासन ने संज्ञान में लेकर २ दिसम्बर २०२० को आज मनपा व जिलाधिकारी नायाब तसीलदार संतोष पाटिल के अगुवाई मे  संयुक्त करवाई के चले अवैध मोबाईल टावर उखाड़ कर फेंक दिया गया । अवैध टावर लगवाने के मुँह पर तमाचा लगा गया । इस मोबाईल टावर लगाने के लिए मंडाला के बड़े बड़े दादाओ का हाथ था।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?