जौनपुर:दीवार ढहने से एक बच्चे की मौत , तीन घायल

By: Riyazul
Dec 02, 2020
218

जौनपुर : सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में मंगलवार की शाम ईट की दीवार ढहने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि ३ बच्चियां घायल हैं। उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है , इस घटना से गांव में मातम पसर गया।

 जानकारी के अनुसार सिद्दीकपुर में विनोद कुमार की पक्की दीवार पुरानी  बहुत जर्जर हो चुकी थी उसमें विनोद के द्वारा बालू डंप किया जा रहा था।  बालू की भार दिवाल सह नहीं पाई ।जिसके बाद दीवाल विपरीत दिशा में भरभरा कर ढह गई। और उसके बगल खेल रहे आधा दर्जन बच्चे दब गए ।जिसमें विजय कुमार का २ वर्षीय पुत्र आर्यस गौतम की मौके पर मौत हो गई ।जबकि आशीष की दो पुत्रियां १५ वर्ष शिवांगी, ५ वर्षोंय हिमाशी गंभीर रूप से घायल हैं।

वही राजकुमार की वर्षीय बेटी नेहा घायल है । दीवाल गिरते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। लोग दौड़े किसी तरह और  दवे बच्चों को बाहर निकाला। इस घटना मे करीब आधा दर्जन अन्य बच्चे बाल-बाल बचे। और बच्चों को निकालने के बाद वहां लोगों ने मौके पर देखा कि आर्यस गौतम की मौत हो गई और घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना से गांव में मातम पसर गया ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई में जुट गई ।लोग बताते हैं पीडित परिवार बेहद आर्थिक तंगी की हालत मे  चल रहा है ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?