मानखुर्द में भयानक आग से 25 झोपड़ी जल कर खाक

By: rajaram
Nov 23, 2020
360


मुंबई : मानखुर्द के चिकुवाड़ी के झोपड़ी पट्टी में करीब ४ बजे शर्टिशर्किट आग लगाने से करीब २५ झोपड़ी जल कर खाक हो गई । आग में करीब घर के अंदर का सामान करीब ४ से ५ लाख रुपया का नुकसान हो गया । आग की सूचना दमकल विभाग को देने पर कुछ समय पर पहुँची दमकल के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया ।

इस आग को बुझाने के लिये दमकल की ४ से ५ गाड़िया व मानखुर्द पुलिस थाने के अधिकारियों एम्बुलेंस मौके पर मौजूद थी । इस आग में कोई हताहत की कोई जानकारी नही है  ।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?