जौनपुर : मछलीशहर मे महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म माँ व बच्चे द्नो है स्वास्थ

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 06, 2020
359

by: मो, हारून 

जौनपुर : मछली शहर के वाजिदपुर में स्थित श्वेता मेमोरियल हास्पिटल में शुक्रवार को एक महिला ने तीन  स्वास्थ बच्चे को जन्म दिया जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया। जानकारी के अनुसार ग्राम कंधापुर पो. सोनहित थाना मछलीशहर की निवासिनी वंदना मिश्रा को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसकी जानकारी परिवार को मालूम होने के बाद महिला को आनन-फानन में लेकर नगर के एक निजी अस्पताल पहुंच गये। वहां पर चिकित्सकों की टीम ने महिला की सफलतापूर्वक डिलवरी करायी। वरिष्ठï सर्जन डाक्टर आरपी शुक्ला ने बताया कि अब महिला और तीनों बच्चों की हालत सामान्य है। एक साथ तीन बच्चों के जन्म होने की खबर जिले में चर्चा का विषय बनी रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?