दरगाह वाली नूरी मस्जिद में सुबह 6 बजकर 30 मीनट पर होगी ईद उल अजहा की नमाज़

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 16, 2024
354

सेवराई/ गाजीपुर : स्थानिय तहसील क्षेत्र के उसिया गांव के दरगाह वाली नूरी मस्जिद परिसर में आगामी 17 जून सोमवार को  ईद उल अजहा (बकरीद)के मौके पर अदा की जाने वाली विशेष नमाज सुबह 6 बजकर 30 मीनट पर पढ़ी जाएगी, इसको कारी परवेज खान  अदा करवाएंगे, इस मौके पर दरगाह वाली नूरी मस्जिद के इमाम  हाफिज सोहेल खान  ने कहा कि इस्लाम के नियम के अनुसार व यूपी सरकार की मंशा के अनुरूप लोग अपने जानवरों की कुर्बानी खुले मैदान व गली मोहल्ले में न करके पर्दे के अंदर करे। कुर्बानी के बाद उसके अवशेष को यथा स्थान गड्ढा खोदकर दफन कर दिया जाए और खुले में किसी भी प्रकार के अवशेष को ना फेंका जाए ताकि अगल बगल मोहल्ले के दूसरे लोगों को परेशानी ना हो।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?