जौनपुर:कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर मनाया गया जश्ने ईद उल मिलाद उल नबी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 31, 2020
333

९८ साल के इतिहास में पहली बार नहीं निकला जुलूस


by : मो, हारून

जौनपुर: कोविड-१९ को देखते हुए इस साल जुलूस नहीं निकला और ना शहर में कोई सजावट हुई आज के पहली बार ९८ साल के इतिहास में नहीं निकला गया जुलूस जौनपुर की मरकजी सीरत कमेटी व शाही ईद गाह कमेटी ने शासन प्रशासन के द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार कार्यक्रम को स्थगित कर अटाला मस्जिद वह ईदगाह में कौमी यकजहती का प्रोग्राम किया जुम्मा की नमाज के बाद शाही ईद  गाह में कौमी यकजहती का प्रोग्राम किया गया जिसमें शहर के तमाम मौतबर लोगों ने भाग लिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?