गणेश नाईक ने कोरोना और बाकी समस्याओं के बारे में मनपा आयुक्त मुलाकात की

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 27, 2020
272

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई - एरोली के विधायक गणेश नाईक ने २७ अक्टुबर को मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर से मुलाकात कर कोरोना के योजनाओ के बारे में और बाकी समस्याओं के पर चर्चा की नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कोरोना की संख्या कम होने की वजह से कोहवीड सेंटर में फिलहाल प्रवेश रोकने की बात सामने आई है। लेकिन त्येवहारो को देखते हुए कोरोना कि संख्या बढ़ने के अनुसार है इसीलिए कम से कम एक महीना शहर के आस्प्तलो की संख्या की पूरी जानकारी लेकर कोव्हीड सेंटर कम करने पर ही जरूरी कार्यवाही की जाए नवी मुंबई में पहले बारी में कितने लोगों को कोरोना की डोस देने की जरूरत है।

इस बारे में पूरी जानकारी के बाद ही शहर के मनपा और निजी अस्पतालों में दिन रात सेवा प्रदान करने वालो को सबसे पहले डोस दिया जाए। साथ ही गणेश नाईक ने आयुक्त से कहा कि अगले साल विद्यार्थियों के पढ़ाई स्कूल का नुकसान ना हो उनके भविष्य का सोच कर आप स्वयंम इस पर विशेष ध्यान देकर जरूरी सारे सुविधा मुहैया कराई जाए वही कोरोना इलाज और योजना पर मनपा के बजट और तिजोरी पर बोझ बढ़ा है।

इसीलिए नवी मुंबई मनपा को कितना निधि मिला है इसकी अभी तक की जानकारी दी जाए साथ ही पिछले साथ महीनो से अपना कर्तव्य निभाने वाले मनपा के अधिकारी और कर्मचारियों को दीवाली बोनस जल्द से जल्द दिया जाए। ऐसी सूचना गणेश नाईक ने आयुक्त को दिए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?