प्रदेश में जंगल राज कायम: प्रमोद तिवारी

By: Riyazul
Oct 25, 2020
284

जौनपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रमोद तिवारी प्रदेश में चारो तरफ जंगल राज कयम हो गया है। एक सप्ताह में १३ बेटियोें के बलात्कार की घटनायें हो चुकी। बलिया में पुलिस उपाधीक्षक के सामने गोली मारी जा रही है तो फिर आम आदमी कहां तक सुरक्षित है।

ऐसा प्रतीत होता है जैसे सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। सरकार में काम करने की इच्छा शक्ति समाप्त हो गयी है। वे शनिवार को कां्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाये गये कृषि संशोधन विधेयक में किसानों को फसल के न्युनतम समर्थन मूल्य की गारण्टी नहीं दी गयी है। काण्ट्रैक्ट बिल पर किसान की जमीन पर उसके स्वामित्व का क्या होगा।

क्या पुरानी जमीदारी प्रथा को फिर से लाने की कोशिश हो रही है। यह विधेयक किसान को गुलाम बनायेगा। उन्होन कहा कि खरीफ की प्रमुख फसल धान की खरीद पूरे प्रदेश में क्रय केन्द्रों पर नहीं हो रही है। जहां खरींदा भी जा रहा है वहां सरकार द्वारा घोशित समर्थन मूल्य से कम खरीद की जा रही है। इसी प्रकार मक्का भी उचित मूल्य पर नहीं खरीदा जा रहा है।  श्री तिवारी ने कहा कि आज संपूर्ण देश में की विद्युत परियोजनाओं की उत्पादन क्षमता सर प्लस में है क्योंकि उद्योगों में बिजली की खपत कम है इसलिए ज्यादा बिजली उपलब्ध है ।

सरकार टोरंटो सहित अन्य कंपनियों को महंगे दाम पर बिजली खरीद कर सस्ते दाम पर बिजली उपलब्ध करा रही है और आम आदमी को बिजली नहीं मिल रही है । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में छापेमारी की कार्यवाही जारी है । बढ़े हुए बिजली के बिल पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं और लोगों पर मुकदमा कायम किया जा रहा है यह पूरी तरह अन्याय पूर्ण है ।

उन्होंने कहा कि आम आदमी को २४ घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए , बकाए के नाम पर उनके कनेक्शन न काटे जाएं । उन्होंने कहा कि जहां चुनाव हो रहे हैं वहां तो बिजली दी जा रही है और   जहां नहीं हो रहे हैं वहां बिजली में कटौती की जा रही है  बिहार के चुनाव की चर्चा करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि चुनाव में उत्साह से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जनसभाओं में उमड़ता जनसैलाब और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभाओं में चेहरे पर निराशा के लिए पंडाल में गुमसुम बैठे हुए लोग जिन से पंडाल भरना भी मुश्किल था अगर कोई पैमाना है तो कांग्रेस और राजद का दो तिहाई बहुमत के साथ आना चाहिए और भाजपा जेडीयू का बिहार से जाना तय है । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष फैसल हसन, प्रत्याशी राकेश मिश्र उर्फ मंगला भी मौजूद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?