शिवसेना के जाने माने नेता प्रमोद विचारे का लम्बे समय से बीमार के कारण आज निधन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 21, 2020
259

नवी मुंबई : शिवसेना में पिछले कई वर्षों से कट्टर माने जाने वाले शिवसेनीक व समाजसेवक प्रमोद विचारे का लंबी बीमारी से निधन हो गया उनकी उम्र ७४ साल थी उनके निधन से कई राजनेतिक और सामाजिक लोगों ने दुःख व्यक्त किया है।

ठाणे के खासदार राजन विचारे के बड़े भाई थे। प्रमोद विचारे की तबियत खराब होने के बाद उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल भरती कराया गया जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली, शिवसेना के पूर्व नगरसेवक मंदार विचारे उनके पिता थे उनके पीछे पत्नी,। बहू, बच्चे, पूरा है। जवहरबांग के समशानभूमी में प्रमोद विचारे का अंत्यांस्कर किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?