सरकार द्वारा विद्युत विभाग के निजी कारण कर्मचारी की हड़ताल

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 05, 2020
187

by : मो, हारून

जौनपुर : सरकार द्वारा विद्युत विभाग के निजी कारण के प्रस्ताव के खिलाफ आज पूरे प्रदेश में विद्युत विभाग के कर्मचारी संघ के आह्वान सभी कर्मचारी गण हड़ताल पर चले गये है इस का असर जनपद जौनपुर में रहा। जहां जौनपुर के लोग बिजली संकट से बिलबिलाता नजर आया है अधिकारी से लेकर कर्मचारी विद्युत विभाग के मुख्यालय पर जहां धरना प्रदर्शन कर रहे थे वहीं पर आज पूरा जनपद बिजली के संकट से बिलबिलाता नजर आया है प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यहाँ जनपद में भी विद्युत विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी यहाँ तक कि संविदा कर्मी भी आन्दोलन की राह पर निकल गयें हैं।

विद्युत कर्मचारीयो हड़ताल पर जाने से आज पूरे दिन जनपद में बिजली का जबरदस्त संकट छाया रहा लोग गर्मी और पानी के संकट से जूझते नजर आये हैं। दूसरी ओर कर्मचारी संगठन के लोगों ने एलान किया कि अब जब तक सरकार निजी करण का फैसला वापस नहीं लेगी विद्युत विभाग के कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गत कई दिनों से तैयारियां चल रही थी जो पुरी तरह से फेल दिखी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?