मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी मुहिम से १ लाख से ज्यादा लोगों की जांच की गई

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 30, 2020
282

रिपोर्टर : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : राज्य सरकार की ओर से १५ सितंबर से शुरू की गई मुहिम मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी इस राज्य मुहिम में नवी मुंबई मनपा ने घर घर जाकर जांच प्रक्रिया पूरी की २८ सितंबर तक १ लाख १९ हजार ३४२ नागरिकों की जांच की गई। जिसमे ३ लाख ८३ हजार ३४२ नागरिकों की जांच में २६६ लोगों के सारी आय. एल.आय.के लक्षण देखा गया है। ४६ लोगों को कोविड़ संक्रमण की बात सामने आई है।

इसमें २३४ लोगों को इलाज के लिए कौरंटीन सेंटर भेजा गया। इस मुहिम जांच के लिए टीम घर- घर जाकर सभी लोगों का ओक्सीजन स्तर की जांच करके स्वास्थ की जानकारी ऐप में दर्ज कराई जाती है जिसके लिए ७२० टीमों का चयन किया गया है। वहीं मनपा आयुक्त ने लोगों से अपील की है। आपके घर आने वाले जांच टीम को सही और पूरी जानकाियां देकर सहयोग करे और मास्क का हर वक़्त इस्तेमाल करे दूरी बनाए रखें। हमेशा हाथ साफ करे, कोविड वाइरस को अपने परिवार से दूर रखे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?