कोरोना रोकथाम करते साथ में पानी पूरवठा एजुकेशन,स्वास्थ जैसी सुविधाओं की भी लेना जिम्मेदारी : गणेश नाईक

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 29, 2020
285

संवाददाता, सुरेन्द्र सरोज

कोरोना रोकथाम करते समय साथ में पानी पूरवठा एजुकेशन,स्वास्थ जैसी सुविधाओं की भी जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। ऐसी सूचना करते समय नवी मुंबई शहर को बरसात के प्रभाव से बचाने के लिए। होल्डिंग पोंड साफ नहीं होने की वजह से इस हफ्ते हूई बारिश से लोगों के घर में पानी भरने से काफी नुकसान हूवा है। इसीलिए शहर के सारे होल्डिंग पोंड हर साल सफाई की मांग ऐरोली के विधायक गणेश नाईक ने मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर से की। साथ बारिश को देखते हुए नुकसान भरपाई के लिए प्रयास करेंगे खुद गणेश नाईक कहा। कोव्हिड समस्या की हर बात की जानकारी के लिए। 

28 सितंबर को मनपा आयुक्त बांगर के साथ बैठक ली इस साप्ताहिक बैठक में पूर्व खासदार संजीव नाईक, संदीप नाईक, पूर्व महापौर जयवंत सूतार, सागर नाईक, सभी लोग उपस्थित थे। पिछले हफ्ते हुवे जोरदार बारिश से बेलापुर,नेरुल के इस्थानिको के घरों में दुकानों में पानी भरने की वजह से भारी नुकसान हूवा है। बारिश के पहले ठीक काम किया नहीं गया इसीलिए ऐसी घटना हूई है। ऐसी जानकारी पूर्व आमदर संदीप नाईक, ने मनपा आयुक्त को बतया। तूर्भे यहां मनपा के बाल माता अस्पताल जल्द शुरू होगा। जहां गर्भवती महिलाओं के लिए आयसियू बैड्स और नवजात शिशु के लिए एन आयसीयू की संख्या बढ़ाया जाएगा। एमआईडीसी के पूरी तरह बंद होने के कारण दीघा परिसर में पानी कम दबाव में चल रहा है।

इस पर उपाय के लिए दीघा परिसर में पानी की टंकी बिठाने का फैसला लिया गया है। फिलहाल काम शुरू करने के लिए तुरंत टेंडर नोटिस निकालने की मांग गणेश नाईक की है। इस मौके पर अस्थाई  समिति व पूर्व सभापति नवीन गवते, डॅा. नाथ भाजपा के महामंत्री सतीश निकम, पूर्व नगरसेवक सूरज पाटिल, अमित मेढ़कर, विनोद म्हात्रे, नगरसेविका शुभागी पाटिल, निशांत भगत, अजय वालूंज, विजय साले, राहुल शिंदे, सभी लोग उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?