दिन दहाड़े बालक का अपहरण कर ले भागे बाइक सवार बदमाश

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 28, 2020
258

पुलिस अधीक्षक के कड़े तेवर के बाद भी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं अपराधी

खुटहन, जौनपुर : स्थानीय तिघरा बाजार में रविवार के तीसरे पहर घर के सामने अपने हम उम्र के साथ खेल रहे एक बालक को गुटखा लाने के बहाने दुकान की तरफ भेज रास्ते में ही उसका मुंह दबाकर बाइक पर बैठा दो बदमाशों ने उसका दिन दहाडे़ अपहरण कर लिया। वे उसे लेकर जिला मुख्यालय की तरफ भाग गये। शोरगुल होने पर आसपास के तमाम दुकानदार जुट गये लेकिन तब तक अपहर्ता फरार हो चुके थे। उसके स्वजन कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं। घटना स्थल पर एसपी, सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच कर घटना की जानकारी किये।

बाजार निवासी प्रवेश अग्रहरी का आठ वर्षीय पुत्र रिशू अपने हम उम्र पड़ोसी बबलू के पुत्र रिंचू के साथ घर के सामने खेल रहा था। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुँच कर दोनों से कुछ बाते करने लगे। एक युवक ने रिशू को पैसे देकर वहां से लगभग तीन सौ मीटर दूर दुकान से गुटखा लाने को कहा। रिशू पैसे लेकर गुटखा लेने चला गया। अभी वह सौ मीटर ही आगे पहुंचा था कि पीछे से पहुंचे दोंनो बाइक सवार उसका मुंह दबाकर जबरन बाइक पर बैठा फरार हो गए। उसका साथी उन्हें बाइक पर बैठाता देख शोरगुल करने लगा। जब तक लोग मौके पर जुटते तब तक अपहर्ता जिला मुख्यालय की तरफ भाग गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गये। पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी  भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुवायना किए।क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है कि एक तरफ जहां योगी सरकार के निर्देश अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक लगातार क्षेत्र का दौरा करके एवं पुलिस के आलाधिकारियों के साथ बैठक करके लगातार निर्देश देने के बावजूद अपराध में अंकुश नही लग पा रहा है।आये दिन जनपद में हत्या,छिनैती,अपरहण,जैसी घटना को अपराधी बेखौफ हो कर घटना को अंजाम दे रहे हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?