कोरोना का कहर जारी : स्वस्थ हुए १४ मरीज, १२ मिले नए संक्रमित

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 27, 2020
365


by : शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर : वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण थमने के साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में रविवार को स्वस्थ हुए १४ कोरोना मरीजों को जहां अस्पताल से छुट्टी दी गई, वहीं १२ नए कोरोना पाजिटिव केस मिले। जनपद में पीड़ितों का आंकड़ा ४९९४ पहुंच गया है, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मरीज सिर्फ ५७८ हैं। अब तक ४३५१ मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और ६५ की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले भर में अभियान चलाकर १३९५ लोगों का नमूना लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में शिविर लगाकर ३८ लोगों की जांच की गई। चिकित्सा अधीक्षक डा. आरडी सिंह यादव ने बताया कि २७ की जांच किट से जांच हुई, लेकिन कोई भी संक्रमित नहीं मिला।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?