गिरनार आश्रम द्वारा मंदिर, मस्जिद, मज़ार, म्यूज़ियम के लिए बांटे गए झाड़ू, अगरबत्ती, माचिस, साबुन और मास्क

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 21, 2020
777


दिलदारनगर : २१ सितंबर २०२० दिन सोमवार को गिरनार आश्रम दिलदारनगर के श्रद्धालुओं द्वारा क्षेत्र की महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों आदि पर कोविड-१९ को ध्यान में रखते हुए झाड़ू, अगरबत्ती, माचिस, साबुन और मास्क बांटे गए। वाराणसी पड़ाव स्थित आश्रम के अघोरेश्वर भगवान राम का सृजन संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह की ५९ वीं स्थापना दिवस २१ सितंबर १९६१ ई० से ही प्रति वर्ष बड़े ही उत्साहवर्धक तरीके से श्रद्धालुओं द्वारा मनाई जाती है।

संस्था के उन्नीस सूत्रीय कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण स्थानों- मंदिर, मस्जिद गिरजाघर, गुरूद्वारा आदि को स्थानीय कार्यालय द्वारा झाड़ू ,अगरबत्ती, माचिस वितरण किया जाता है। विशेषकर दिलदारनगर के संस्थापक मुहम्मद दीनदार ख़ाँ रह० की मज़ार स्थल तथा अल् दीनदार शम्सी म्यूज़ियम एंड लाइब्रेरी, दीनदार ख़ाँ कोट, मुख्य जामा मस्जिद दिलदारनगर गाँव तथा बाजार के मस्जिदों, मंदिरों, गुरूद्वारा, थाना आदि लगभग तीस धार्मिक स्थानों पर झाड़ू, अगरबत्ती, माचिस, साबुन तथा मास्क वितरण किया गया। 

अल् दीनदार शम्सी म्यूज़ियम एंड लाइब्रेरी के निदेशक कुँअर मुहम्मद नसीम रज़ा ख़ाँ के कहा कि संस्था ने भारतीय संस्कृति की गंगा-जमूनी पहचान तथा स्वच्छ भारत कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने का कारनामा किया है। जिसे वर्तमान समय में स्वच्छ भारत-स्वस्थ समाज एवं इंसानियत को एक सूत्र में बाँधने की अहम भूमिका सिद्ध होती है। हम सभी वर्ग एवं सर्व समाज के लोग संस्था के प्रतिवर्ष ऋणी एवं आभारी रहते हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?