भोपाल में मनोरंजन के लिए नई पहल ५० से ६० वर्ष के ओलंपियन और नेशनल हॉकी खिलाड़ियों का टूर्नामेंट

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 16, 2020
446

by : जावेद बिन अली 

मध्य प्रदेश भोपाल १५ सितंबर से २० सितंबर तक भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम मैं हांकी के ५० से ६० वर्ष के ओलंपियनऔर भारत नेशनल खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया गया lइस प्रतियोगिता मैच को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थेl

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी ने खेल की अहमियत को बताते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार से अपील किया है कि मध्य प्रदेश का यह शहर खेल प्रेमी रहा हैl और यहां से निकलने वाले खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में भारत का बहुत नाम रोशन किया हैl इसलिए इस शहर के चारों तरफ चार बड़े स्टेडियम का निर्माण कराया जाए lइसके साथ ही साथ एक ऐसे स्टेडियम का भी निर्माण कराया जाएl जिसमें भारतीय खेल की तरफ ध्यान देकर इंटरनेशनल स्तर पर गांव के गरीब खिलाड़ियों को उन प्रतियोगिता के लिए तैयार कराई जाए ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से इंटरनेशनल खिलाड़ी सलीम अब्बासी ,इम्तियाज खान, समीर दास ओलंपिक खिलाड़ी, अल्ताफ उर रहमान, मोइन कुरैशी ,तबरेज खान, इम्तियाज उद्दीन, फिरोज ,इनामुल रहमान, शमशेर खान ,जलालुद्दीन उर्फ बिजली फिरोज खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अल अंसार स्पोर्ट्स क्लब तथा भोपाल वंडर क्लब के दरमियान खेला गया !जिसमें भोपाल वंडर क्लब ३-४ से कामयाब हुई !


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?