मेरा परिवार मेरी जीमेदारी की मुहिम राज्य में १५ सेप्टेंबर से १० ऑक्टोबर से पहली

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 16, 2020
309

रिपोर्टर: सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : कोहविड महामारी पूरी तरह खत्म हो महाराष्ट्र की बढ़ती समस्या को देखते हुए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश अनुसार (मेरा परिवार मेरी जीमेदारी) की मुहिम राज्य में १५ सेप्टेंबर से १० ऑक्टोबर से पहली बारि और १४ से २४ ऑक्टोबार तक दूसरी बारी ऐसे दो हिस्सो में मुहिम चलाई जा रही है। नवी मुंबई के मनपा स्वास्थ विभाग के माध्यम से  ये सारी मुहिम मनपा क्षेत्र में चलाई जा रही है। मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर के नेतृत्व में ७२० से ज्यादा टीम के माध्यम से ५ लाख से ज्यादा घरों से जुड़कर लोगो के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। हर टीम प्रतिदिन ५० घरों में जाकर सर्वे करेगी ।

इस एक टीम में दो से तीन कर्मचारी स्वेसेवक होगा जिसे कोरना योद्धा नाम से जाना जाएगा ये टीम घर घर जाकर परिवार के हर सदस्य के शरीर के तापमान और ओक्सीजन सेंचुरेशन गीना जाएगा उसी तरह अगर घर में किसी भी सदस्य को भुखार, खासी, गले की शिकायत, कमजोरी, सांस लेने में दिक्कत जैसी बीमारी की जानकारी ली जाएगी। साथ ही अन्य रोग जैसे दमा, किड़नी, हर्दुरोग, जैसी बीमारी का भी सर्वे किया जाएगा। ये सारी जानकारी की पुष्टि app में होगी पूरी जांच होने के बाद हर घर में इस्टिकर लगाया जाएगा। परिवार की जानकारी जुटाते समय सरकार के बताए अनुसार कोई भी व्यक्ति पहले कोव्हिद्द हुए व्यक्ति या प्रिजेटिव व्यक्ति है या नहीं। इन सबकी जानकारी कर उसी प्रकार उसे स्वास्थ के के बारे में अवगत करा दिया जाएगा साथ। ही उसकी जांच करने के बाद जरूरत के मुताबिक मरीज को वैद्यकीय अधिकारी के माध्यम से नजदीकी कोव्हिड केअर सेंटर में  उसका इलाज किया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?