लोकनेता गणेश नाईक के जन्मदिन के अवसर पर फ्यूचर फस्ट फौंडेंशन की तरफ से मास्क व सैनिटाइजर वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 15, 2020
226


रिपोर्टर : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : १५ सेप्टेंबर लोकनेता गणेश नाईक के जन्मदिन के अवसर पर फ्यूचर फस्ट फौंडेंशन की और से वाशी विभाग के ३६० सफाई कामगार ११५ विलिकरन कक्ष के मरीजों और कामगारों को साथ ही सी वॉर्ड के ५४ कर्मचारी और विष्णूदस भावे के २० सुरक्षा गार्ड एवं सफाई कर्मचारियों को हैंड सेनिटाइजर, फेस मास्क  बास्केट और फास्ट एड किट का वितरण मनपा कामगारों के उपस्तिथि में बाटा गया। जिससे कारोना से बचा जाये । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?