To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
बीएमसी द्वारा कंगना रनौत के दफ्तर पर तोड़फोड़ कर किया न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन,केंद्र सरकार को उक्त घटना पर संज्ञान लेने की जरूरत
by : शिवप्रसाद अग्रहरि
जौनपुर ; महाराष्ट्र में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के प्रकरण को लेकर न्याय की आवाज बुलंद करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा विगत दिनों किया गया अमर्यादित टिप्पणी एकदम निंदनीय है।देश में किसी भी घटना पर न्याय मांगने का अधिकार सभी लोगों के पास सुरक्षित है।जब सुशांत प्रकरण पर महाराष्ट्र सरकार व स्थानीय पुलिस जांच में विफल साबित हुई तो,मामले की जांच सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई ,एनसीबी,ईडी खुद कर रही है तो इसमें सरकार को सहयोग की भावना रखते हुए न्यायिक प्रक्रिया में उनकी मदद करनी चाहिए।लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर बदले की भावना से कार्य करते हुए कंगना रनौत के पाली हिल स्थित दफ्तर पर अवैध रूप से बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ करने का कार्य किया गया,जो निंदनीय है।
जबकि मुम्बई में कोरोना के चलते हाइकोर्ट का आदेश है कि आगामी 30 सितंबर तक कोई तोड़ फोड़ का काम बीएमसी नही करेगा।उक्त बातें उत्तरप्रदेश किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी के पूर्व वाराणसी मंडल महासचिव व युवासमाजसेवी शिवप्रसाद अग्रहरि ने प्रेस से एक अनौपचारिक वार्ता के दौरान कही।उन्होंने कहा कि आज देश के कुछ हिस्सों में क्षेत्रवाद के नाम पर राजनीति को चमकाने का प्रयास किया जा रहा है।जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।अगर किसी के साथ कही ज्यादती होती है उसके साथ कोई अनहोनी घटना घटित होता है तो क्या उसे इंसाफ नही मिलना चाहिए।भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में इस तरह की घटना निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है।सुशांत सिंह प्रकरण पर शिवसेना व महाराष्ट्र सरकार का कंगना रनौत के साथ व्यवहार एकदम गलत है।सबके लिए कानून व संविधान एक समान है।अगर कोई गलत टिप्पणी करता है या गलत व्यवहार करता है तो उसके साथ कानूनी प्रक्रिया से पेश आना चाहिए न कि उसके खिलाफ बदले की भावना से पेश आया जाय।दिवंगत शिवसेनाप्रमुख श्री बालासाहब ठाकरे जी का मैं सम्मान करता हूँ।दुर्भाग्य है कि आज शिवसेना बालासाहब ठाकरे जी के आदर्शों से शायद भटक गई है।
जो कि एक बॉलीवुड की अदाकारा के पीछे हाथ धोकर पड़ी है।आज महाराष्ट्र में संविधान व कानून की धज्जियां खुद एक सरकार उड़ा रही है जो कि हाइकोर्ट के आदेश की भी अवमानना कर रही है।यह सरासर सत्ता बल का दुरुपयोग है।जिसकी इजाजत हमारे देश का संविधान व कानून किसी को भी नही देता है।दुर्भाग्य तो इस बात का है कि न्यायतंत्र व सुरक्षा व्यवस्था की दुहाई देने वाले जिम्मेदार लोग आज तमाशबीन बने बैठे हैं।आप शासन सत्ता में है सभी के साथ न्याय करना महाराष्ट्र सरकार का परम कर्तव्य बनता है।श्री अग्रहरि ने कहा कि आज पिछले कई दिनों से न्यूज़ चैनलों पर महाराष्ट्र में सुशांत सिंह प्रकरण का केस छाया हुआ है।जिसमे अभिनेत्री कंगना रनौत ने उक्त केस को लेकर बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला उठाया था।जिसके बाद से वह सरकार व शिवसेना के निशाने पर आ गई।जांच एजेंसी अपना कार्य कर रही है।इस पर शिवसेना व महाराष्ट्र को विश्वास रखते हुए अमर्यादित भाषाओं से बचना चाहिए।केंद्र सरकार को भी उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers