वाशी पुलिस ने 3 मोटर साइकिल के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 04, 2020
582


नवी मुंबई : वाशी पुलिस ने आज एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है जो नवी मुंबई के कई इलाके में चोरी किया करता था । गिरफ्तार किये गये युवक नाम अनीस शोहेब इरशाद अंसारी उम्र २२ रहने वाले नवी उसके पास से पुलिस ने १,२०,१०० रुपये कीमत की मोटरसाइकिल बरामद किया है अंसारी के ऊपर एक वाशी पुलिस  में २ मामला क्र, २४८/२०२०/भ.द.वी३७९ व २७५/२०२०भ॰द॰वी ३७९ का राबले पुलिस थाने मे  मामला कर,२०५ /२०२० कलम ३७९ के तहत मोटर साइकिल चोरी करने का मामला दर्ज किया गया था जिसको पुलिस तलास कर रही थी । मुंबई दूसरा आरोपी मोहम्मद असलम मोहम्मद नसीम शेख रहने वाले कुर्ला का बताया जाता है जो की वाशी पुलिस थाने में मामला क्र, २७०/२०२०/ ३७९ मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तलाश कर रही थी । सीसीटीवी की पोटेज के आधार पर कुर्ला से पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।जिसके पास १० हज़ार रुपया बरामद हुआ है । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?