ग़ाज़ीपुर पुलिस मुस्लिम व्यापारियों को फ़र्ज़ी मुक़दमों में फ़साने की धमकी दे कर करती है वसूली- शबी उल हसन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 31, 2020
339

दिलदारनगर घटना में अल्पसंख्यस्क कांग्रेस नेताओं ने किया दौरा ,लूट और मारपीट में शामिल पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी की मांग 


ग़ाज़ीपुर : अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिलदारनगर के सलीम क़ुरैशी के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाक़ात की और लूट में शामिल पुलिस कर्मियों की बरखास्तगी की मांग की।

ग़ौरतलब है कि २९ व३० अगस्त की दरम्यानी रात में २ बजे फल विक्रेता सलीम क़ुरैशी के घर कुछ पुलिसकर्मियों ने जबरन घुस कर धारदार हथियारों से उनसे मार पीट की थी। जिसके चलते बनारस के एक निजी अस्पताल में उनका एक पैर काटना पड़ गया।

अल्पसंख्यस्क कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम के निर्देश पर पहुँचे प्रतिनिधिमंडल ने सलीम के परिजनों और मुहल्ले के लोगों से मुलाक़ात की। लोगों ने बताया कि दिलदारनगर पुलिस आए दिन मुस्लिम समाज के व्यापारियों को गोकशी या ऐसे की किसी झूठे मामलों में फंसा देने की धमकी दे कर जबरन धन उगाही करती है। सलीम के परिजनों ने बताया कि पुलिस वाले सलीम की जेब से २० हज़ार रुपए भी लूट ले गए और घर की महिलाओं से भी मार पीट किया जब आस पास के लोगों के आने की संभावना दिखी तो एक पुलिस कर्मी अपनी चप्पल छोड़ कर भाग गया। घर वाले पुलिसकर्मी के इस चप्पल के आधार पर थाने के आला अधिकारियों से उसको पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

मुहल्ले के लोगों ने बताया कि सलीम के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की कोई शिकायत पुलिस में नहीं रही है। वहीं उनका यह भी कहना है कि अगर कोई शिक़ायत होती तो पुलिस उनको अधमरा छोड़ कर क्यों भागती।अल्पसंख्यस्क कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश सचिव शबी उल हसन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि इस अपराध में शामिल पुलिसकर्मियों को अगर बर्खास्त नहीं किया जाता है और इलाके में पुलिस द्वारा अवैध वसूली का धंधा बंद नहीं होता है तो एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्ररिनिधिमण्डल में अल्पसंख्यस्क कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आदिल अख़्तर, ज़िला उपाध्यक्ष अहसान रज़ा खान, फ़रीद ग़ाज़ी, दिलशाद अहमद आदि लोग शामिल रहे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?