हाईकोर्ट के आदेश के बाद सदर इमाम बाडें नहीं हुआ ताजिया दफन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 30, 2020
288

By : मो, हारून

जौनपुर :  हाईकोर्ट के आदेश के बाद सदर इमाम बाडें नहीं हुआ ताजिया दफन जिले में आज मोहर्रम के दिन ताजिया नहीं हुई दफन  वैश्विक महामारी  को देखते हुए हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज जिले के सदर इमामबाड़ा में नहीं हुई ताजिया दफन इमामबाड़े में पसरा सन्नाटा जहां आज के दिन हजारों लोग ताजिया को करते थे दफन है आज पूरी तरह से सदर इमामबाड़े में चारों तरफ सन्नाटा पसरा है और लोगों में मायूसी छाई हुई है ताजिया को ना दफन करने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम पुलिस मुस्तैद किया गया था। जिससे कोई अनहोनी न हो । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?