आम आदमी पार्टी की ओर से बिजली बिल माफ को लेकर कोपरखेरना सब डिवहिजन कार्यलय को ज्ञापन सौंपा गया

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 27, 2020
276

संवादाता  : सुरेन्द्र सरोज 

नवी मुंबई, लॉक डाउन के समय हजारों लोगों की नौकरी चली गई लाखो लोग बेरोजगार हो गए। फिर भी हालत ठीक नहीं है। लॉक डाउन में सबसे बड़ा नुकसान मध्यम वर्ग को हुआ है। जो रोजाना कमाकर अपना परिवार चला रहा था। आज वो अपने दुकान और घर का भाड़ा तक नहीं दे पा रहा है। वहीं कॉपरखैराने  में ऐसे कई लोग है जिनकी आमदनी ३०/फीसीदी सिर्फ है। फिर भी ऐसे स्थति में लाईट बिल लोगों की परेशानी बन गई है। पहले ही  लॉकडाउन से परेशान है । वहीं बढ़े लाईट बिल सता रहा है। इसी विषय को लेकर आम आदमी पार्टी की और से तीन बार राजभर में आंदोलन किया गया था। साथ ही ठाणे के पालक मंत्री को भी पार्टी की ओर से निवेदन दिया गया की नवी मुंबई कई लोग मध्यम वर्ग है। जिनका लोकड़वान में बूरा हाल है। रोजगार छीन गया। सभी को राहत मिल सके। इसी लिए आम आदमी पार्टी के नव निर्वाचित संयोजक श्री, प्रमोद महाजन ने विधुत विभाग सब डिव्हिजन कॉपरखैराने कार्यलय से चर्चा कर हालात की जानकारी दी और बिल पूरी तरह माफ को लेकर ज्ञापन दिया। साथ ही महावितरण अभियंता ने भरोसा दिया और जल्द समस्या का हल निकाला जाएगा। इस मौके पर पार्टी समजिक माध्यम के अधिकारी जाकिर हुसैन, ठाणे जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष ताहिर पटेल, और नवी मुंबई के कोषाध्यक्ष श्री, रूपक तिवारी उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?