सिकरारा : डाककर्मी सहित चार पर मारपीट, हाथापाई व छिनैती का मुकदमा दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 18, 2020
269

रिपोर्ट: शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर: प्रधान डाकघर में तैनात डाककर्मी सहित चार लोगों पर सिकरारा पुलिस ने गाड़ी छीनने, हाथापाई व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों में एक थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। 

सिकरारा थाना क्षेत्र के दुदौली गांव निवासी अविनाश दुबे ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार को वे अपनी बुलेट से दवा लेने मछलीशहर जा रहे थे कि रास्ते मे डमरुआ, बिंद बस्ती के बीच मे अचानक सामने से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ने मेरी बुलेट में जोरदार धक्का मार दिया। जोरदार धक्के से मैं बुलेट से दूर जाकर खेत मे गिर पड़ा। आरोप लगाया कि प्रधान डाकघर में तैनात डाककर्मी छोटेलाल तिवारी, राहुल तिवारी, सुभाष तिवारी जो कि थाने का हिस्ट्रीशीटर है व उन लोगो के साथ विकास तिवारी उर्फ शेरू उपरोक्त सभी लोग गाड़ी से उतरकर लाठी, डंडा, सरिया से मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप लगाया कि छोटेलाल तिवारी ने मेरे ऊपर असलहे से फायर भी किया और अपने साथियों को ललकारा कि इसे जान से मार दो जान बचाने के लिए जब मैंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तो हरिजन, बिंद व ब्राह्मण बस्ती के कुछ लोग दौड़कर आए तब तक हमलावर मेरी बुलेट छीनकर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि बुलेट को बरामद कर लिया गया है। हमला से अविनाश को चोट भी आई है। आरोप है कि सभी अपराधी व दबंग किस्म के है। इनके आतंक से आस- पास के लोग भयजदा रहते है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?