सिडको के व्यवस्थापक संचालक पद पर डॉ, संजय मुखर्जी की नियुक्ति

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 18, 2020
312

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सरोज 

नवी मुंबई : सिडको के व्यवस्थापक संचालक और अध्यक्ष लोकेश चंद्र। का तबादला किया गया उनकी जगह वेधकिय शिक्षण एवं आरोग्य विभाग के सचिव डॉ,एस संजय मुखर्जी की नियुक्ति कर दी गई है। डॉ मुखर्जी १९९६ के आईएएस बैंच के अधिकारी पद थे इससे पहले मुखर्जी वैधिकीय शिक्षण और आरोग्य विभाग के सचिव के तौर पर कार्यरत थे उन्होंने बृहमुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त रेह चुके है २०१८ में सिडको व्यवस्थापक संचालक पद पर नियुक्ति हुए लोकेश चंद्र ने तात्कालीन संचालक भूषण गगरानी के कार्यकाल में प्रकल्पों को बढ़ाने काम किया है। उसी तरह उन्होंने रुके हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रकल्प की समस्याओं को सुलझाने में बड़ा योगदान था। साथ ही मेट्रो प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का काम किया। चंद्र के कार्यकाल में सिडको ने १५ हजार घरों की योजना की शुरुवात की थी चंद्र के कार्यकाल के समय पूर्व मुख्मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दो लाख घरों की घोषणा की थी। सिडको कामकाज की जिमेदरी लोकेश चंद्र के पास होते हुए भी कुछ दिनों पहले ही उनपर कोकान विभाग आयुक्त पद की अतिरिक्त जीमेदारी सौंप दी गई। जिसके चलते चंद्र को सिडको और कोकण भवन दोन्हो विभागो कि जिमेदारी संभालते हुए काफी मुश्किल होती थी। आखिर सामान्य प्रशासन ने मगंलवार को उनकी बदली कर उनकी जगह डॉ, संजय मुखर्जी की नियुक्ति कर दी गई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?