पूरे विधि विधान से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 12, 2020
327

सेवराई : तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने घरों में राधे कृष्ण की मूर्ति रखकर पूरे रीति रिवाज से मनाई जन्माष्टमी। तहसील क्षेत्र के सेवराई, महना, उसिया, गोड़सरा, भदौरा समेत विभिन्न गांव में मंगलवार को पूरे धूमधाम एवं हर्ष के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। गहमर थाने में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने सभी साथी सहकर्मियों को बधाई देते हुए पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर जन्मोत्सव मनाया। ग्रामीण इलाकों में लोगों ने आपने घरों में मूर्ति और फोटो को सजाकर और मंदिरों में राधाकृष्ण की मूर्तियो पर पूजा अर्चना किया। शाम से ही लोग मंदिरों में भजन कीर्तन गा रहे थे। मध्य रात्रि 12 बजते ही नंद के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की जय कारे के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?