खासदर राजन विचारे ने नवी मुंबई के आयुक्त अभिजीत बागर को दिया कारोना रोकने के सुझाव

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 08, 2020
276


 रिपोर्ट : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : महाराष्ट्र में जिस तरह कौरोना मरीज हर दिन बढ है साथ ही डाॅक्टर और अस्पताल के सभी कर्मचारी दिन रात सेवा में लगे है। नवी मुंबई में कॉरोना को रोकने के लिए खासदर राजन विचारे ने नवी मुंबई के आयुक्त अभिजीत बागर को सुझाव देते हुए कहा कि नवी मुंबई के किसी भी सोसाइटी में अगर कोरना मरीज मिले तो तुरंत जगह पर जा कर पूरे सोसाइटी में एंटीजन टेस्ट करे  और उसके बाद पूरे सोसाइटी परिसर को छिड़काव किया जाय एंटीजन टेस्ट ऑन कॉल पालिका के विभाग में, जो व्यक्ति केंद्र तक पहुंच  नहीं सकता उनके लिए हेलपलाइन उपलब्ध किया जाए।

जिससे  नगर पालिका की तरफ से घर घर जाकर टेस्ट करा सके मोबाइल एंटीजन टेस्ट के लिए पालिका एक वैन तयार करे जिससे मरीजों का टेस्ट किया जाए। और झोड़पत्ती मार्केट जैसे भीड़ भाड जगहों पर टेस्टिंग वैन रखी जाए जिससे कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके मरीजों को रेंडीसीवर टोसिलिझुबुम इंजकशन नगर पालिका की और से इस्थानिक लोगों को मुफ्त दिया जाए जिसके लिए एक हेल्प लाईन शुरू करे और  होम कोरांटिं लोगो के लिए कॉल सेंटर उपलब्ध हो जिससे मरीजों कि देख रेख सही तरीक़े से हो सके साथ ही, हर विभाग में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाए।

सिडको एकजुबेशन सेंटर में आय.सी.यू बैड उपलब्ध कराई जाए। साथ ही नगर पालिका प्रावेट अस्पतालों के सभी आय.सी.यू बैड अपने कब्जे में ले जिससे अस्पतालों की लूटमारी बंद हो सके। रिलायंस, अपोलो, फोर्टिस डी वा पाटिल जैसे तज्ञ डाॅक्टर जहा मृत्यु  की संख्या ज्यादा है वहा पर पालिका अस्पतालों मदद करे पालिका डॉक्टरों को कोराना उपचार के लिए मार्गदर्शन करे साथ ही जो अस्पताल सरकार के नियमो कि अनदेखी कर रहा है ऐसे प्राइवेट अस्पताल पर सख्त कार्रवाई करे। ऐसा ज्ञापन खास दार राजन विचारे ने आयुक्त को दिया। इस जल्द जल्द विचार कर सुविधा मुहैया कराई जाये। इस मौके पर जिला प्रमुख विट्ठल मोर, उपजिला प्रमुख दिलीप घोडेकर, नगरसेवक सुरेश कुलकर्णी, नामदेव भगत, काशीनाथ पवार, सहर प्रमुख विजय माने, और सभी लोग उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?