मंगलवार से ही आपूर्ति ठप नगर वासियों के लिए झेलनी पद रही है बड़ी मुसीबत

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 08, 2020
383

गाज़ीपुर: : दिलदारनगर के राजकीय महिला  विद्यालय स्थित वार्ड नं0 5,के 250 के वि ए का ट्रांसफार्मर मंगलवार से  जलने के चलते तीन दिनों से नगर वासी बूंद बूंद पानी के लिए तरस गये हैं। लोग किसी तरह हैंडपंप आदि से पेयजल की व्यवस्था कर अपनी जरुरत को पूरा कर रहे हैं।मंगलवार को शाम से ही आपूर्ति ठप है। अब दूसरा ट्रांसफार्मर बदलने पर ही आपूर्ति संभव है। अगर ट्रांसफार्मर को जल्दी नहीं बदला गया तो नगरवासियों के लिए बड़ी मुसीबत बनेगी नगरवासियों ने जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?