To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गांव के प्राथमिक स्कूल पर जुटे थे लोग, चकबंदी प्रक्रिया निरस्त कराने की जिलाधिकारी से की माँग
by: शिवप्रसाद अग्रहरि
जौनपुर : सिकरारा थाना क्षेत्र के बाँकी गांव में हुई चकबन्दी प्रक्रिया में अनियमितता का मामला बढ़ता ही जा रहा है। तीन सौ से अधिक काश्तकारों ने जिलाधिकारी को ऑनलाइन शिकायत कर समूची चकबन्दी प्रक्रिया को निरस्त कराने की मांग की है।
रविवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बैठक कर चकबन्दी प्रकिया के बावत सभी काश्तकारों द्वारा किये गए ऑनलाइन शिकायतों पर आपस मे चर्चा किये साथ ही गांव के एक एक काश्तकारों के साथ विभाग द्वारा की गई मनमानी पूर्ण अनियमितता के साक्ष्य जुटाए गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चकबन्दी विभाग के अधिकारियों ने कुछेक लोगो को लाभ दिलाने के चक्कर मे समूचे गांव में विवाद की स्थिति पैदा कर दी।सहायक चकबन्दी अधिकारी द्वारा लाकडाउन के बहाने बंद कमरे सारी कार्यवाही करके फार्म २३ तैयार कर लिया गया और बिना एजेंडा सूचित किये फार्म २३ का वितरण करा दिए,जो कि पूर्णतः नियम विरुद्ध है साथ ही चकपरे का निर्धारण,काश्तकारों और कमेटी की बैठक में किया जाना तय था जिसे नजरअंदाज कर दिया गया।
सिकरारा के बाँकी गांव में गलत चकबंदी के खिलाफ भड़के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विभाग द्वारा फार्म ११ का विवरण न् दिखाया गया नही बताया गया। फरवरी के बाद से काश्तकारों और कमेटी की बैठक भी नही की गई न् ही किसी को विश्वास में लिया गया। ग्रामीणों ने इस प्रकिया को अपारदर्शी,त्रुटिपूर्ण व विधि विरुद्ध बताते हुए समूची प्रक्रिया निरस्त कराने की जिलाधिकारी से मांग की।बैठक में यशवंत सिंह,पंकज श्रीवास्तव,हरिप्रसाद मिश्र, दिनेश विश्वकर्मा सुरेश सिंह एडवोकेट,भोलानाथ सिंह,मैनबहादुर सिंह,सत्य प्रकाश सिंह पूर्व प्रधान,बबलू प्रधान,विनय मिश्र लालचंद यादव,मनोज कुमार,अजय श्रीवास्तव,राजेन्द्र सिंह,हितेंद्र सिंह,रघुराज सिंह,हरिराम कनौजिया,सतीश कनौजिया,आशीष सिंह,तेज बहादुर सिंह दिलीप सिंह सुषमा देवी राजकुमारी सहित भारी संख्या में काश्तकार उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers