To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
कोरोना काल में भी नियम व कानूनों का पालन करना भूले लोग,प्रशासन भी रहा शिथिल
by : शिवप्रसाद अग्रहरि
जौनपुर : एक ओर दो दिन की बंदी तो दूसरी ओर बकरीद व रक्षा बंधन का पर्व हैं। ऐसे में गुरुवार को शहर सहित ग्रामीण इलाकों के बाजारों में सामानों को खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। दुकान खुलने से पहले ही लोग उसके सामने खड़े हो गए थे। दुकान खुलते ही लोग सामानों को खरीदने के लिए उमड़ पड़े। यह सिलसिला तब तक रहा, जब तक दुकानें खुली रही। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं कर रहे थे। एक दुसरे से सटकर दुकानों से सामनों को खरीद रहे थे। लोगों की भीड़ के कारण शहर में भी जबरदस्त जाम लगा रहा। जिससे लोगों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार और रविवार को लाक डाउन घोषित किया गया है।
इस दौरान दुकानें भी नहीं खुलेंगी। उधर एक अगस्त को बकरीद और तीन अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व है। ऐसे में लोगों को सामानों की खरीददारी करने के लिए मात्र गरूवार और शुक्रवार का दिन ही बचा था। इसी कारण से गुरूवार को सामानों की खरीददारी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चाहे शहर का बाजार हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र का बाजार हो। सभी बाजारों में सामानों को खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। हर कोई जल्द से जल्द सामानों को खरीद लेना चाह रहा था। जिससे दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही।
शहर के ओलंदगंज, कोतवाली, लाइनबाजार, बदलापुर पड़ाव, पुरानी बाजार, नईगंज आदि स्थानों पर सामानों को खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ दुकानों पर लगी रही। लोग एक दुसरे से सटकर सामानों की खरीद कर रहे थे। इस दौरान शहर में जगह-जगह जाम भी लगा था। जिसमें फंसकर लोग परेशान हो रहे थे। घंटो मशक्कत के बाद तो लोग जाम से बाहर निकल पा रहे थे।इस दौरान नियम व कानून का पालन करवाने तथा लोगों को कोरोना काल में आगाह करने के लिए प्रशासन की व्यवस्था भी शिथिल दिखाई पड़ा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers