१०४ गाड़ियों का हुआ चालान, वसूले गए २५ हजार सम्मन शुल्क

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 30, 2020
397

by : शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर ; सिकरारा, स्थानीय क्षेत्र के सिकरारा थाने पर कोरोना महामारी के मद्देनजर शासन द्वारा आदेश के बावजूद भी दोपहिया सवार लोग न तो मास्क लगाकर चल रहे है न तो हेलमेट लगाकर चल रहे है।ऐसे लोगों के साथ सिकरारा पुलिस कड़ाई से पेश आ रही है,और सरकारी आदेश का पालन करते हुए दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ विगत कई दिनों से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।फिर भी दोपहिया वाहन चालक सुधरने का नाम नही ले रहे है।

कोई बिना मास्क लगाए गाड़ी चला रहा है, तो कोई बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहा है तो कोई डबल सवारियों के साथ चल रहा है।ऐसे ही लोगों को सिकरारा पुलिस ने बुधवार को चेकिंग अभियान के समय १०४ गाड़ियों का चालान किया और २५ हजार  रुपया सम्मन शुल्क वसूला और गुरुवार को दोपहर तक पुलिस नौ गाड़ियों का चालान कर चुकी थी २१ सौ रुपये सम्मन शुल्क वसूल चुकी थी और चेकिंग अभियान चालू था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?