बिजली बिल को लेकर शिवसेना विभाग प्रमुख द्वारा विधुत विभाग के अधीक्षक व कार्यकारी अभियंता वाशी को सौपा गया ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 29, 2020
868

by : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : तुर्भे विभाग के आंबेडकर नगर, तूर्भे नाका व गणेश नगर परिसर के रहवासियों को भेजे गए कई गुना बिजली बिल को रद्द करके औसतन बिजली दिए बिल जाने की मांग तुर्भे शिवसेना विभाग प्रमुख - मारुति मंजुले द्वारा की गई है। इस आशय का एक ज्ञापन विधुत विभाग के अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता वाशी को सौपा गया है। पत्र में कहा गया है कि दुकानें, लघु कारखाने , तथा कार्यालय पूरी तरह बंद थे। फिर भी कई लोगों का बिजली हजारों व लाखो में आया है। इसी प्रकार यहां के निम्न आय वाले रहिवासियो का घरेलू बिजली भी चार से पांच गुना बढ - चढ़कर भेजा गया है। जिसे भरपाना इस रहवासियों के लिए नामुमकिन है। श्री मंजूले ने पत्र में कहा है कि लॉकडाउन के बाद अधिकतर रहवासियों के काम - धंधे नहीं रह गए हैं। इसलिए इन्हे इस अड़चन से निजात दिलाने के बिजली बिलों में कटौती करके उसे औसतन के हिसाब से भेजा जाए। इस अवसर पर समाज सेवक गुलाब भिड़े व तुर्भे  शिवसेना उप विभाग प्रमुख संजय मेढ़कर भी उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?