उफ, प्रेमी युगल नें इस तरह खत्म की जीवन लीला

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 26, 2020
559

रिपोर्ट : हैदर अली

दिलदार नगर : दिलदारनगर थाना क्षेत्र के महना गांव में नाबालिक प्रेमी युगल ने एक साथ जान दे दी। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।जानकारी अनुसार महना गांव निवासी फातमा खातून १४  वर्ष पुत्री अब्दुल करीम कक्षा १० की छात्रा है को भदौरा स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ती है। इसका गांव के ही अमित शर्मा १५ वर्ष पुत्र श्रीकिशुन शर्मा से जो दिलदारनगर स्थित एक विद्यालय के ग्यारवी का छात्र था। दोनों की आपस मे नैनाचार हो गई। दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों ने एक साथ जीने मरने की ठान ली। लेकिन प्यार में सफलता न मिलने पर शनिवार की देर रात लड़की ने अपने घर मे दुपट्टे के फंदे से झूल कर तो लड़के ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्म हत्या कर ली। आनन फानन में लड़के के परिजनों ने शव को बिना पुलिस को सूचना दिए दाह संस्कार कर दिया। जबकि लड़की को कब्रिस्तान में मिट्टी देने ले जाते वक्त पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी जमानिया सुरेश शर्मा ने घटना के बाबत लोगों से जानकारी मिली और मामले की छानबीन में जुट गए। लड़की और लड़का दोनों ही बहुत गरीब परिवार से हैं। घटना के बाद से ही लड़की का पिता फरार चल रहा है । इस बाबत क्षेत्राधिकारी जमानिया ने बताया कि प्रेम प्रपंच के कारण  किसी बात को लेकर  नाबालिक प्रेमी युगल ने  संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जान दे दी है। लड़की के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि लड़के के शव की छानबीन कराई जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?