महराजगंज एसओ लाइन हाजिर प्राइवेट वाहन से थाने पहुंचे एसपी जौनपुर तो खुली पोल

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 09, 2020
517

 रिपोर्ट:अफसर अली

जौनपुर : एसपीअशोक कुमार बुधवार की देर शाम प्राइवेट वाहन से अचानक महराजगंज थाने पहुंच निरीक्षण के दौरान काफी खामियां मिलने पर उन्होंने एसओ को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। सिंगरामऊ में तैनात विजय प्रताप सिंह को महराजगंज थाने की कमान दी गई है। मीडिया सेल के प्रभारी विनोद कुमार मिश्र को सिंगरामऊ का थानेदार बनाया गया है।

एसपी शाम करीब साढ़े सात बजे महराजगंज थाना पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 महामारी से पुलिस कर्मियों के बचाव के लिए न तो थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था मिली और न ही गर्म पानी के उपयोग के लिए डिस्पेंसर ही चल रहा था। मालखाना और थाने के अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही पाई गई। मेस व बैरकों में साफ-सफाई का अभाव था।

थाना पर दो बाहरी व्यक्ति बैठे मिले। कार्यों के प्रति लापरवाही पाए जाने के बाद थानाध्यक्ष महराजगंज अंगद तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया। इसके पहले उन्होंने मीरगंज थाने का भी निरीक्षण किया। यहां भी कई कमियां मिली, जिसमें सुधार के लिए एसओ राजेश कुमार को निर्देशित किया। 

एसपी ने बताया कि लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई हुई है। सभी को सतर्क किया गया है और भविष्य में गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?