सांसद राहुल गांधी जी के जन्म दिन पर मुंबई कॉंग्रेस डॉक्टर सेल की तरफ से मुफ्त कोरोना जाँच शिविर का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2020
690


मुंबई : कॉंग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड के निर्देशक पर मुंबई कॉंग्रेस साऊथ तमिल सेल के महासचिव सेल्वाराज स्वामी ने तिलक नगर चेम्बूर में आयोजित मुफ्त शिविर में सैकडों  लोगों को कोरोना संक्रमण कोविड--19 से बचने के लिए मास्क, हाथ मोजा , और सेनेटाईजर का वितरण किया । स्थानिक सैकडों गरीब और जरुरतमंद लोगों को राशन का वितरण किया गया । मुंबई कॉंग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगड़े ने सैकडों लोगों का बुखार और आक्सीजन का जाँच किया । इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार ने कहा कि डॉक्टर दिनेश हेगड़े का बड़े पैमाने पर स्वागत और सम्मान होना चाहिए क्य्ँ कि आज कोरोना संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टर लोग मरीजों का इलाज करने से भाग रहे हैं । इस महामारी के दौर में हेगड़े जी ने अबतक लगभग 3 सौ कोरोना के मरीजों को ठीक किया है । कार्यक्रम में मुंबई कॉंग्रेस के कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला, मुंबई कॉंग्रेस समन्यक राजू भाई ठकर , मुंबई कॉंग्रेस पी सी सदस्य धनंजय खाटपे ,मुंबई कॉंग्रेस साऊथ तमिल सेल अध्यक्ष एस,अरुणाचलम उपस्थित थे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्तिवेल कुप्पू स्वामी , मेहबूब भाई ,तांबा भाई , अर्जुन मुल्तनी , चीन पुन्न अम्मल , देवानन्द दादा राव बोरुडे, विजय कुमार पिल्लई, करन थडिकरन के अलावा तमिल सेल के सभी कार्यकर्ताओं ने पूरा परिश्रम किया । समापन पर डॉक्टर की पूरी टीम और नेताओं का सेल्वाराज स्वामी ने दिल से आभार माना । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?