हिंदू आर्मी का हाईप्रोफाइल ड्रामा पुलिस ने कियागिरफ्तार 5 घंटे बाद शपथ पत्र देने के बाद किया रिहा

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 16, 2020
879


रिपोर्ट: अफसर अली*

 जौनपुर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में दो वर्गों मैं मारपीट को लेकर उत्पन्न हुआ जिसमें 58 लोगों के नामजद और 100 अज्ञात के f.i.r. हुआ जिसमें कई गिरफ्तार हो गए और बाकी जांच चल रही है उसी को ले कर हिंदू आर्मी पदाधिकारी लखनऊ से चलकर सराय ख्वाजा के भदेठी गांव जाने के लिए निकले मछली शहर कोतवाली के सामने दिन के 12:00 बजे उन्हें रोक लिया गया मछली शहर कोतवाली में 5 घंटे रोके रखने के बाद हिंदू आर्मी के वकील द्वारा शपथ पत्र में लिखकर अश्वासन दीया मछली शहर कोतवाली में पुलिस के आला अधिकारी के साथ-साथ आसपास के थानों से पुलिस फोर्स को तैनात किया गया

हिंदू आर्मी के पदाधिकारियों ने कहा भारतवर्ष की हिंदू आर्मी की जो कोर टीम है आज वह घटनास्थल पर जा रही थी जो जौनपुर के हिंदुओं का घर जलाया गया दलितों का नहीं मैं फिर मीडिया से फिर कहना चाहता हूं दलितों को हिंदुओं से मत बाटिए कि वह दलित नहीं वह हिंदू थे और हिंदुओं का घर जलाया गया था उनका आकलन करने के लिए हिंदू आर्मी चीफ के नेतृत्व में पूरा कोर वहां जा रहा था वैलेंटीयर थोड़े बहुत थे लेकिन हम प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं और हम योगी जी के प्रेरणा से काम करते हैं और पुनह बता देते हैं हमें इससे कोई परहेज नहीं है और जावेद सिद्दीकी के नेतृत्व में यह हुआ था उसको बहुत अच्छी सजा मिली और मिलेगी पता नहीं पुलिस किस वजह से यहां डिटेन किया था 5 घंटे से अभी लिखित शपथ पत्र देने के बाद हम लोगों को रिलीज किया हम लोग अब लखनऊ हेड क्वार्टर जा रहे हैं मछली शहर थाना में जय श्रीराम वाह बजरंगबली के नारे के साथ सारा ड्रामा समाप्त हुआ

मीडिया से बातचीत की एसपीआरए संजय राय ने कहा यह हिंदू आर्मी नाम से संगठन बना हुआ है यह लोग लखनऊ से चलकर जौनपुर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बरेठी गांव जाना चाहते थे लेकिन उस जनपद में जाने के लिए उनके पास कोई भी परमिशन नहीं थी उन लोगों को इसी आधार पर रोका गया था और उन लोगों से लिखित में लिया गया है कि बिना परमिशन के इस जनपद में नहीं आएंगे और जब भी दुबारा आएंगे तो परमिशन लेकर आएंगे इसी आधार पर छोड़ दिया गया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?