वेदांत प्रतिष्ठान की तरफ से मनपा सफाई कर्मचारिर्यो को मास्क व सेनिटाइजर वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 15, 2020
627


मुंबई:  महानगर पालिका के कचरा विभाग के कर्मचारी लोक डाउन मे साफ सफाई का काम जान को जोखिम डालकर मुंबई के हर गालियो का कचरा उठाने काम काम किया है । सफाई कर्मचारियो को  ही असली करोना योद्धा माना जाता है।क्यो की अगर समय पर कचरे की साफ सफाई नहीं होती तो करोना वायरस ज्यादा फैलता ।  

इस लिये तिलक नगर की सामाजिक संस्था  वेदांत प्रतिष्ठान की तरफ से मनपा सफाई कर्मचारी व अधिकारिर्यो को मास्क व सेनिटाइजर वितरण का हमेशा करती रहती है । आज चेंबूर तिलक नगर में सक्रिय सामाजिक संस्था  वेदांता प्रतिष्ठान ने  राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुनाथ मिठबावकर व योगिता मिठबावकर के हाथों आज तिलक नगर में मैदान में  कारोना वायरस के चलते एम पच्छिम विभाग के सभी सफाई कर्मचारियों को सेनिटाइजर व मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया इस कार्यकम में ५०  से अधिक कर्मचारियों  को कारोना वायरस से बचने के जरूरी सामान का वितरण किया गया है इस संस्था ने इससे पहले भी कई बार कर्मचारियों को राशन व मास्क सेनिटाइजर वितरित किया था जिससे सभी कर्मचारी सुरच्छित राहकर सफाई काम कर सके । आज के इस वितरित कार्यकर्म मे मास्क  व सैनिटाइजर वेदांता प्रतिष्ठान को मुक्त धमानकर, कल्यानी शंकरन, बाला इंगवाले, स्माल बैंक फाइनेंस की आर्थिक मदद से सफल किया गया 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?