मानखुर्द में चीयर्स वाइन शॉप में खुले आम शराब बेचने कर उड़ाई जा रही थी शोसल डिस्टन्स के8 दज्जिया

By: Khabre Aaj Bhi
May 27, 2020
541

मुंबई:  मानखुर्द पुलिस  थाने की हद में मंगल मूर्ति बिल्ड़िंग में चीयर्स वाइन शॉप में खुले आम शराब बेचने  का काम चल रहा था ।

जबकि पूरे मुंबई मे कारोना के मरीज 54727 पर होने के बाद भी और सरकार कारोना के मरीज को रोकने के लिए अपने आप मे नाकाम मानी जा रही हैवही एक बार शराब की दुकान एक बार फिर चालू करके ऑनलाइन बिक्री की इज़ाज़त देकर कारोना कि बाजार लग रही है। जी हम बात कर रहे पुलिस आयुक्त परिमंडल 6 के अंतर्गत मानखुर्द पच्छिम व पुर के सभी शराब के दुकान पर खुले आम शराब बेच कर शोसल डिस्टन्स की धज्जियां उड़ा रहे है जिसका उदहारण देखने को मिला चीयर्स थे वाइन शॉप पर देखने को मिला । जहाँ शराब दुकान से खुले आम शराब बेच कर शोसल डिस्टन्स की धज्जियां उड़ा रही थी जिसकी जानकारी पुलिस आयुक्त सुशील मीना को दिये जाने पर  पुलिस हरकत में आई और वाइन की दुकान बंद बंद करके मामले की  जाँच मानखुर्द पुलिस थाने के अधिकारी कर रही है  


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?