लॉक डाउन में घर मे हुई शादी करके किया गया शोसल डिस्टेन्स का पालन

By: Khabre Aaj Bhi
May 11, 2020
608

 मुंबई:  मानखुर्द के लालुभाई के बिल्डिंग न ,15 रूम 304 रहने वाले अनिल नामदेव लोंढे की कन्या भाग्यश्री का विवाह 10 मई को नवी मुंबई के उलवा में रहने वाले सूर्यकांत नामदेव खरात पुत्र अभिजीत से मुकाम पोस्ट मसूर तालुका कराड जिला सातारा के हाल पूरे धूमधाम से तय किया गया था लेकिन लॉक डाउन ने पूरे धूमधाम से होने वाले विवाह को पूरी तरह से लॉक कर दिया और पूरे परिवार मे मायूसी छागई गई लेकिन दोने परिवार ने हार नहीं मनी और तय किया तय दिन को ही शादी होगी । लड़का ने नवी मुंबई के उलवा से पुलिस से इजाजत लेकर मुंबई के मानखुर्द मे शादी करने आ गया। लॉक डाउन के चलते पूरी रीति रिवाज से पूरे परिवार की उपस्थिति में लड़की के घर मे मंत्रो के उच्चारण के साथ बाबा साहेब अंबेडकर व गौतम बुद्धजी के प्रतीमा के सामने  फूल दिया जल कर विवाह की सुरुवात कर जयमाला पहना कर विवाह संपन्न हुआ।  इस विवाह ने समाज मे मिशाल पेश किया किया की मुसीबत कितनी भी हो और कैसी भी हर काम मुमकिन है । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?