रमजान की रौनक लाकडाउन के सामने हुई फिकी

By: Riyazul
Apr 26, 2020
358

जौनपुर: मुसलमानों के लिए मुकद्दस माहे रमजान का महीना शुरु हो चुका है।शुक्रवार की शाम को जहां लोगों ने चांद देखकर शनिवार को रोजा रखा वहीं इस लाॅकडाउन और कोरोना वायरस को लेकर मुसलमानों मे दहशत दिखी।

इस मौके पर हमारे संवाददाता रियाजुल हक ने जब मुसलमानों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हम लोग रोजा रख रहे हैं लेकिन हमारी एक ही तमन्ना है और हम दुआ कर रहे हैं अपने रब  से कि इस वैश्विक बिमारी से हमें जल्दी से जल्दी निजात मिले।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?